Tuesday, March 28, 2023

अगर सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पुरानी पैंशन बहाली फैसला पलटा तो होली नहीं मनाएंगे पैरामिलिट्री परिवार


अगर सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पुरानी पैंशन बहाली फैसला पलटा तो होली नहीं मनाएंगे पैरामिलिट्री परिवार
पैरा मिलिट्री कैंटीन भिवानी में पूर्व अर्धसैनिक बलों के परिवारों द्वारा पूर्व अर्थ सैनिक भरत सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक कर 14 फरवरी को जंतर मंतर रैली में शामिल होने का ऐलान किया।
महासचिव रणबीर सिंह ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हरियाणा में गठित अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड पैरा मिलिट्री परिवारों के साथ छलावा है जहां किसी भी पूर्व अर्ध सैनिक को शामिल नहीं किया गया। पैरा मिलिट्री परिवारों के भलाई एवं पुनर्वास हेतु राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड नहीं, ना अर्ध सैनिक स्कूल, अर्ध सेना झंडा दिवस कोष और ना ही जवानों की पैंशन। माननीय गृह मंत्री जी के 100 दिनों की छुट्टी वाला फार्मूला फेल हो गया लगता है। पूर्व इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 11 जनवरी को पैरामिलिट्री फोर्स पैंशन बहाली के हक में सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले पर केंद्रीय सरकार मौन है अगर सरकार उस फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट गई तो 20 लाख पैरामिलिट्री परिवार इस बार होली नहीं मनाएंगे। उम्मीद कि माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी होली के पावन अवसर पर पैरामिलिट्री जवानों को पुरानी पैंशन बहाली का बौन्नजा दें। 14 फरवरी जंतर मंतर पर होने वाली एक्स पैरामिलिट्री रैली में पुलवामा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे जिंहोने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने देश के विभिन्न पुरानी पैंशन बहाली एसोसिएशन, युवाओं व स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि इस बार वेलेंटाइन डे ना मनाकर जंतर मंतर पर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भागीदारी निभाएं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles