
डांडेसरा
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों, गांव के लाेगाें, आम जनता और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से समर्थन देने का आग्रह किया है। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी के मीडिया प्रभारी टिकेश्वर साहू एवं बुगलाल निराला जिला संचालक रायगढ़ सह ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़ ने बताया कि वर्ष 2011 में प्रदेश के सभी शासकीय शालाओं में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति अंशकालीन के रूप में की गई। तब से हमारे संघ के द्वारा एक ही मांग हैं अंशकालीन से पूर्णकालीन किया जाए।
वर्तमान में हमें 2300 रुपए महीने मानदेय दिया जाता है। इतनी महंगाई में 2300 रुपए महीने में घर को चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। मानदेय भी 5 से 6 महीना के अंतराल में मिलता है। शासन से हमारी सिर्फ एक सूत्रीय मांग हैं कि हमें अंशकालीन से पूर्णकालीन करते हुए कलेक्टर दर पर वेतन दें। और जब तक हमारी मांग पूरा नहीं हो जाता तब तक हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। संघ के धमतरी जिला उपाध्यक्ष डागेश्वर पटेल ने बताया कि स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अपनी 11 वर्षों की लंबित मांगों को लेकर 13 जुलाई को 43301 कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए संघ के प्रांतीय आव्हान पर धरना स्थल रायपुर बूढ़ा तालाब में बैठक है।