भारी बारिश से डूबे कई इलाके, हैदराबाद में बाढ़ के हालात, अलर्ट जारी

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

तेलंगाना: भारी बारिश से डूबे कई इलाके हैदराबाद में बाढ़ के हालात, अलर्ट जारी

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) और ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाके भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ (Floods) से जूझ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश की वजह से हैदाराबाद और ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन बारिश जारी रहने का अनुमान है. तेलगांना (Telangana) के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हैदराबाद में 600 से अधिक इमारतों को असुरक्षित घोषित किया गया है.

राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. नाले और नदियों की धारा अपने स्तर से ऊपर चल रही है. कई जगहों पर ओवरफ्लो की स्थिति हो गई है. राज्य के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में 12 किसानों को हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला गया है. बचाव और राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को तैनात किया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “मुख्यमंत्री ने बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की है और मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और मंत्रियों से बात की है. साथ ही हैदराबाद में दो कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने मंत्रियों को कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों से नियमित आधार पर तालमेल स्थापित करने का निर्देश दिया है.”

Leave a Comment