Saturday, June 3, 2023

Japan के पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe का निधन, चुनाव प्रचार के दौरान मारी गई थी गोली

Japan के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का चुनाव प्रचार के दौरान गोली लगने के  बाद निधन हो गया है. . इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने राजधानी टोक्यो में बताया था कि, “पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की हालत बेहद गंभीर है.” शिंजो आबे को गले में गोली लगी थी और काफी खून बह जाने के बाद अस्पताल में उन्हें बचाने की काफी कोशिशें हो रहीं थीं. लेकिन शिंजो आबे में जीवन के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे थे.  फुमियो किशिदा ने कहा था कि मैं प्रार्थना करता हूं कि शिंजो आबे की जान बच जाए.समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, जापान के सरकारी चैनल NHK और जीजी (Jiji news agency)ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन की पुष्टि की गई है.  जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का नारा क्षेत्र के काशीहारा शहर में निधन हुआ. यहां 67 साल के नेता को बचाने की कोशिशें की जा रहीं थीं. 

जापान की राजनीति पर नज़र रखने वाले कानागावा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कोरी वॉलेस  (Corey Wallace) ने इससे पहले बताया था कि जापान की राजनीति में पिछले 50-60 साल में ऐसा नहीं हुआ. पिछली बार ऐसी घटना 1960 में हुई थी जब जापान सोशलिस्ट पार्टी के इनेजीरो आसानुमा को दक्षिणंपथी युवक ने चाकू मार दिया था. लेकिन अब जापान में जनता के करीब जाकर ही चुनाव प्रचार  किया जाता है. सरकार के प्रवक्ता हिरोकाजू मातसुनो ने इससे पहले रिपोर्ट्स को बताया था कि “शिंजो आबे पर यह हमला दोपहर 12 बजे से कुछ पहले देश के पश्चिमी क्षेत्र नारा में हुआ और एक व्यक्ति को जिसे शूटर समझा जा रहा है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.”67 साल के आबे सुरक्षा बलों की मौजूदगी में एक भाषण दे रहे थे लेकिन दर्शकों आसानी से उनके पास पहुंच पा रहे थे. जापान के सरकारी टीवी NHK की तरफ से ब्रॉडकास्ट हुई फुटेज में दिखता है कि वो स्टेज पर खड़े हैं जब धमाके की तेज आवाज होती है और हवा में धुंआ उठता है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,796FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles