रायपुर. विश्व प्रसिद्ध फोर्बस पत्रिका ने एक रैटिंग
जारी करते हुए छत्तीसगढ़ की कुछ नामचीन
हस्तियों को इस सूची में स्थान दिया है. कांग्रेस
नेता गजराज पगारिया सहित डॉ सुनील
कालड़ा, डॉ संदीप दवे, आनंद सिंघानिया को
पत्रिका ने ‘लीडर्स फोर्जिंग प्रोग्रेस’ सूची में
शामिल किया है.
कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने आज एक टिवट करते
हुए इसका खुलासा किया. उन्होंने लिखा कि
India Forbes Magazine at fasta Leaders
Forging Progress के संस्करण में रामकृष्ण
हॉस्पिटल के एमडी डॉ.संदीव दवे, अविनाश ग्रूप के
प्रमुख आनंद सिंघानिया एवं मेट्स यूनिवर्सिटी के
उपकुलाधिपति गजराज पगारिया को देश की रैकिंग
में स्थान मिलने पर उन्हें हार्दिक बधाई.
जानते चलें कि फोर्बस पत्रिका के कुल छह संस्करण
निकलते हैं. इनमें से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का और
एक देश में निकाला जाता है. इसकी रैटिंग की अपनी
विश्वसनीयता है. पत्रिका समय समय पर कई तरह
की सूची जारी करती है. इस बार उसने ‘लीडर्स
फोर्जिंग प्रोग्रेस’ सूची जारी की है जिसमें छत्तीसगढ़
के इन चेहरों ने अपना स्थान बनाया है.
कांग्रेस नेता गजराज पगारिया ने इसके लिए सभी
शुभचिंतकों का आभार जताया है जिनके साथ और
मदद से वे इस लायक बन सके कि उन्हें फोर्बस
पत्रिका ने हाईलाईट किया. पगारिया वरिष्ठ कांग्रेस
नेता हैं. वे पूर्व उपमहापौर रह चुके हैं. मेटस
विश्वविद्यालय के चांसलर हैं. नगपुरा जैन तीर्थ के
ट्रस्टी हैं. पंडरी नया बस स्टैण्ड बनाने का श्रेय भी उन्हें
ही जाता है.
फोर्बस पत्रिका की ताजा रैटिंग में छत्तीसगढ़ के
प्रमुख सर्जन डॉ सुनील कालड़ा को भी स्थान
मिला है. कॉस्मेटिक सर्जन के रूप में डॉ कालड़ा
ने देशभर में अपनी पहचान बनाई है.
रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के एमडी डॉ.संदीव
दवे को भी पत्रिका ने इस सूची में स्थान दिया है.
छत्तीसगढ़ की नम्बर वन बिल्डर कंपनी
अविनाश ग्रुप के प्रमुख आनंद सिंघानिया को भी
‘लीडर्स फोर्जिंग प्रोग्रेस’ सूची में शामिल किया