Wednesday, March 29, 2023

बी०एल०ओं की टीम द्वारा युवक, युवतियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए किया जा रहा प्रेरित

बी०एल०ओं की टीम द्वारा युवक, युवतियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए किया जा रहा प्रेरित

 जांजगीर-चांपा 09 दिसम्बर 2022/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर (छ0ग0) एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार 09 दिसम्बर से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 प्रगतिरत् है। इस दौरान मतदाताओं के पंजीयन हेतु दावा आपत्तियां प्राप्ति की कार्यवाही 8 दिसम्बर तक किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ अन्तर्गत के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) श्री आर के तम्बोली तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) श्री अश्विनी चन्द्रा के कुशल मार्गदर्शन में बूथ में कार्यरत बीएलओ श्री नीलकंठ मिरी भाग बी०एल०ओं संख्या 40 चोरभट्ठी व भाग संख्या 59, 60,61, 62 डोंगाकोहरौद के बी०एल०ओं की टीम द्वारा खलिहान में धान का फसल समेटने का काम कर रही युवतियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। बी०एल०ओ० द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles