Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
दो हिस्सों में मिला युवक का शव ,वारदात से गांव में दहशत का माहौल
पेंड्रा :जिले के बगड़ी गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बगड़ी इलाके के कनईनार गांव में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई है।

वारदात के बाद कनईनार गांव में दहशत का माहौल है।
मृतक का शव घर के बाहर दो टुकड़ों में मिला है। शुरुआती जांच में फरसा से गला काटकर हत्या किया जाना बताया गया है। पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।