गो.ग.पार्टी की मांग को सरकार ने लिया संज्ञान में चिटफंड कंपनी के पीड़ित हितग्राहियों को मिल सकती है जल्द राशि

गो.ग.पार्टी की मांग को सरकार ने लिया संज्ञान में. ब्रेकिंग/न्यूज–गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कोरोना काल के मृत व्यक्ति के परिजनों व चिटफंड कंपनी के पीड़ित हितग्राहियों के हित में जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया निम्न मांगों मे कोरोना काल में मृत व्यक्तियो के मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण(कोरोना फोर डेथ)दर्ज कराने के लिए मृत व्यक्ति के परिजन भटकते परेशान नजर आ रहे है जिसे लेकर सरलीकरण किये जाने. कोरोना काल के मृत व्यक्तियो के वंचित परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने. कोरोना काल के पहली व दुसरी लहर की चपेट में आकर छ.ग.के मृत हुये लोगों की सही संख्यावार दर्ज संधारित कर वंचित मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता सहयोग किया जाये. तथा चिटफंड कंपनी द्वारा छ. ग.के लोगों के साथ धोखाधड़ी किये जाने को लेकर छ. ग.सरकार द्वारा पीड़ित हितग्राहियों से आवेदन मांगे जाने पर पीड़ित लोगों द्वारा आवेदन किये जाने पर जल्द से जल्द पीड़ित

हितग्राहियों को रकम दिलाई जाने. चिटफंड कंपनियों के नियम-शर्तों अनुसार हितग्राहियों को कंपनी के बांड पेपर पर रकम वापसी न होने अभाव में कंपनियों के शर्तोनुसार हितग्राहियों को चिटफंड कंपनी के द्वारा चिंहित भूमि आबंटित किये जाने का उल्लेख किये पर चिंहित जगहों पर छोटे-बडे हितग्राहियों को उक्त भूमि दिलाने. चिटफंड कंपनियों के पीड़ित हितग्राहियों कि मृत्यु होने की स्थिति में मृत हितग्राहियों के परिजनों को चिंहित भूमि व रकम वापसी कराये जाने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया से मांग की गई .गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मांगों को सरकार ने संज्ञान लेते हुए सरकार ने चिटफंड कंपनी संचालकों पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया शुरू कर फरार आरोपियों गिरफ्तार कर उनकी चल-अचल संपत्तियो को चिंहाकिंत करने जब्त कर कुर्की कर पीड़ित हितग्राहियों को उनकी रकम वापस लौटाई जाने की शुरूआत की जा रही हैं साथ ही करोड़ों की ठगी के मामलों मे दो कंपनियां दिव्यानी कंपनी और बीएन गोल्ड चिटफंड कंपनी के खिलाफ पीड़ितों के शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है दोनों चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही हैं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सभी मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मांग कर ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन दिये जाने के दौरान रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी. प्रदेश महासचिव अजय चकोले. प्रदेश महिला अध्यक्ष प्रिया शर्मा. लाल बहादुर यादव. कौशल ठाकुर. मुकेश देवांगन. जवाद हसन. हसन जावेद. पूनम मलिक. योगेश्वरी साहू. मो. अली आदि मौजूद रहे हैं।