Reported By:- दिनेशचंद्र कुमार

रायपुर : रायपुर तहसील कार्यालय में चिटफंड कंपनियों में डूबी हुई अपनी रकम वापस लेने आवेदन जमा करने भारी संख्या में आमजन अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है. बता दें कि दो-तीन वर्ष पूर्व चिटफंड कंपनियां निवेश और रकम दोगुनी वापसी के नाम पर कई लोगों से लाखों-करोड़ों रूपये लेकर फरार हो गई थी.

वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने चिटफंड कंपनियों की संम्पत्ति को कुर्क कर निवेशकों को उनकी रकम लौटने का काम शुरू करने का फैसला लिया है, इस पर रायपुर जिला प्रशासन ने चिटफंड कंपनियों से ठगी के शिकार लोगों को उनकी रकम वापस दिलाने की अंतिम तिथि 6 अगस्त र्निधारित की थी पर पीड़ित आवेदक लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से बढ़ाकर 20 अगस्त तक कर दी गई हैं।

बता दें कि सरकार ने विगत वर्ष 2019 को केंद्रीय सरकार की सेबी द्वारा पीड़ित हितग्राहियों से आवेदन जमा करने के लिए कहा गया था, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने पीड़ित आवेदकों को रकम वापस दिलाने के लिए रायपुर तहसील कार्यालय कमरा नं.13 मे आवेदन जमा करने निर्देशित कर आवेदन जमा करवाया जा रहा है जिससे पीड़ित आवेदको की संख्या ज्ञात कर उनकी रकम वापसी करवायी जा सके।