रायपुर : उत्कल गाड़ा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन से मिलकर गाड़ा विकास बोर्ड बनाने की मांग की, एवं आयोग मंडल में समाज का ध्यान देने की चर्चा की जिसमें समाज के प्रतिनिधि मंडल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने आश्वस्त किया कि वह सरकार एवं मुख्यमंत्री से चर्चा कर अवगत करवाएंगे।
जिसमें विशेष रूप से प्रतिनिधिमंडल में राधेश्याम विभार पार्षद एवं पूर्व एमआईसी मेंबर सहदेव व्यवहार पार्षद एवं एमआईसी घनश्याम छतरी जोन अध्यक्ष प्रकाश जगत पार्षद नील कंठ जगत पार्षद माधव छुरा महामंत्री शहर कांग्रेश युवा कांग्रेस सजमनबाग अनुसूचित जन जाति अध्यक्ष संजय सोनी पूर्व पार्षद जीतू भारती सागर टांडी प्रदीप छतरी सूरज पटनायक अरुण कुमार श्याम सिक्का पिंकी बाग रवि टांडी दयासागर सोना आदि संख्या में उपस्थित थे।