छत्तीसगढ़ मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, शराब बंदी किसान कर्ज और गोधन न्याय योजना जैसे कई मुद्दों पर हो सकती है बहस

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

छत्तीसगढ़ मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, शराब बंदी किसान कर्ज और गोधन न्याय योजना जैसे कई मुद्दों पर हो सकती है बहस

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में आज गोधन न्याय योजना, किसान, कर्ज माफी, शराबबंदी समेत कई मुद्दों पर बहस हो सकती है। विधायक दल की बैठक में विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरने की तो वहीं सत्तापक्ष ने जोरदार जवाब देने की रणनीति बनाई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के विधायकों की बैठक हुई। कांग्रेस विाधायक दल की बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर कल विपक्ष स्थगन लाने की तैयारी में है। लेकिन हमारी तैयारी कोरोना पर विस्तृत चर्चा की है। 11 विधेयकों को सदन में रखा जाएगा। सभी 11 विधेयकों को विधानसभा के अंतिम दिन पास किया जाएगा। अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सदन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर मानसून सत्र को लेकर बीजेपी ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। विधानसभा में बैठक के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया है कि कोरोना संक्रमण, यूरिया की कालाबाजारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई है। सीमित समय में जनता के मुद्दों को सदन में उठाएगे, वहीं विपक्ष कोरोना संक्रमण पर स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में भी है।

Leave a Comment