तेलगु वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ,विधायक कुलदीप जुनेजा भी हुए शामिल

Reported By :- दिनेशचंद्र कुमार

रायपुर / तेलगु वेलफेयर सोसायटी द्वारा आये दिन किसी ना किसी प्रकार से जनहित के कार्यों को लेकर सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं. कभी गरीबों को भोजन.वस्र.दान करना. तो कभी. कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजनों बुस्टर डोज वैकसीनेश टीकाकरण करना जैसे कई अहम जनहित में कार्य कर अपना सराहनीय योगदान देते आये हैं विगत दिनों शिवानंद नगर के बिजली आफिस के समीप खाली भूमि पर वृक्षारोपण कार्य किया गया.वृक्षारोपण को लेकर सोसायटी द्वारा अभियान स्वरूप कार्य कर रहे है जिससे आने वाले दिनों में किसी भी आमजनों को पेड पौधों के अभाव से वंचित नहीं पडे तथा आकशीजन के अभाव में आमजनों को परेशानी ना उठानी पडे कयोंकि कोरोना काल के समय में कुछ जनमानस आकशीजन के अभाव में भारी परेशानियों का सामना करना पडा हैं ऐसा समय दुबारा महसुस ना हो. तथा हरियाली बनी रहे. इन सभी मुद्दे को लेकर वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाई जा रही हैं.इसी दौरान रविवार 31/7/2022 को डब्ल्यू आर एस कालोनी सेंट्रल स्कूल शोलापुरी माता मंदिर रोड से लगी जगहों पर क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा के सानिध्य मे वृक्षारोपण कार्य किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम मे वार्ड पार्षद श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार.एल्डरमैन रवि राव. तेलुगु वेलफेयर सोसायटी के सचिव एस. गणेश. के सत्या बाबू. वार्ड के समस्त नागरिकगण व सोसायटी के सभी सदस्यो की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.।