दूसरे चरण में यूपी, बिहार, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग
दूसरे चरण में 13 राज्यो की 88 सीटो पर मतदान
दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान केरल की सभी 20 सीटों पर एक बार में मतदान,राहुल गांधी, ओम बिरला सहित कई दिग्गजों की दांव पर किस्मत।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुक्रवार, 26 अप्रैल को वोटिंग हो रही है। इस दौरान 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ की तीन-तीन, मणिपुर, त्रिपुरा व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान के जरिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी होगी, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, हेमा मालिनी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, अभिनेता अरुण गोविल, पप्पू यादव, वीडी शर्मा प्रमुख हैं।