Thursday, March 28, 2024

बिना इंटरनेट चलाएं Gmail, ईमेल पढ़ ही नहीं भेज भी पाएंगे, जानें तरीका

प्रतीकात्मक तस्वीर

जीमेल को अब आप बिना इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स जीमेल को यूज किया जाता है। ऐसे में यह सुविधा लाखों-करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी की तरह है। आप ऑफलाइन मोड में जीमेल पर ईमेल पढ़ सकते हैं, रिप्लाई कर सकते हैं और ईमेल सर्च कर सकते हैं। 
ध्यान देने वाली बात है कि जीमेल को ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए क्रोम में mail.google.com को बुकमार्क करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, अगर आप ऑफिस या स्कूल अकाउंट के साथ Gmail का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपने एडमिन से सेटिंग बदलने के लिए कहना होगा। आइए जानते है, ऑफलाइन मोड में जीमेल इस्तेमाल करने की तरीका:
ऐसे इनेबल करें Offline मोड

  1. सबसे पहले जरूरी है कि आपके कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर डाउनलोड किया हुआ हो। आप Gmail ऑफ़लाइन केवल क्रोम विंडो में यूज कर सकते हैं, Incognito मोड में नहीं। 
  2. जीमेल ऑफलाइन सेटिंग में जाएं या लिंक पर क्लिक करें- https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline
  3. “Enable offline mail” चेक करें।
  4. अपनी सेटिंग चुनें, जैसे कि आप कितने दिनों के मेल को सिंक करना चाहते हैं।
  5. Save changes पर क्लिक करें।
    ऐसे इस्तेमाल करें Gmail offline
  6. जब आप इंटरनेट से कनेक्ट न हों तो Gmail का इस्तेमाल करने के लिए, आपको mail.google.com पर जाना होगा।
  7. या क्रोम में Gmail ऑफ़लाइन के लिए बनाए गए बुकमार्क पर क्लिक करना होगा। 
  8. बता दें कि कि जब आप ऑफ़लाइन ईमेल भेजते हैं, तो आपका ईमेल एक नए “आउटबॉक्स” फ़ोल्डर में चला जाता है और जैसे ही आप वापस ऑनलाइन आते हैं, तो मेल चला जाता है। 

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles