Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
छत्तीसगढ़ /बलरामपुर : पंडो जनजाति की गर्भवती महिला ने रोपा लगाने के दौरान खेत में ही बच्चे को जन्म दे दिया। रोपा लगाने के दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला ने एक बच्चे को खेत पर ही जन्म दे दिया वहीं बताया जा रहा है कि एक और बच्चा महिला के गर्भ में मौजूद है।
लोगों को जैसी ही इस बात का पता चला महिला को कुर्सी पर बैठाकर वहां से ले जाया गया। दुर्गम इलाका होने के चलते एंबुलेंस वहां तक नहीं पहुंच पाई थी।

लोगों ने महिला को कुर्सी पर बैठाकर करीब 7 किमी तक पैदल सफर तय किया। सूचना पर 102 एंबुलेंस गांव पहुंच तो गया लेकिन एंबुलेंस घर तक नहीं जा पाया। जिसके कारण लोगों को पैदल चलना पड़ा।
0ajh4k
vhvq8w