Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
बच्चा चोरी करते पकड़ाए युवक-युवती, चॉकलेट देकर बच्चे को अगुवा करने की कोशिश
रायपुर: राजधानी रायुपर के तेलीबांधा इलाके से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने एक युवक और युवती को बच्चा चोरी करते रंगे हाथों धर दबोचा है। फिलहाल रहवासियों ने युवक-युवती को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला मरीन ड्राइव सुभाष नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जहां एक युवक और युवती को बच्चा चोरी करते स्थानीय लोगों ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चा चोर कॉलोनी में खेल रही एक बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें धर दबोचा।
bdl6fx
34o8s1
kr20xb