पाकिस्तान : पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी कोरोना पॉजिटिव, उनके बेटे ने इमरान सरकार पर लगाए आरोप

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गिलानी के बेटे कासिम गिलानी ने अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव होने पर पाकिस्तान की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया.

image tweeed by @KasimGillani

कासिम ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की लापरवाही के चलते उनके पिता इस जानलेवा वायरस की चपेट में आए हैं.  ऐसा बताया जा रहा है कि युसूफ गिलानी की 11 जून को नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की अदालत में हुई थी पेशी. वहीं पर उनके संक्रमित होने का अंदेशा है. कोरोना के खतरों को देखते हुए उन्होंने इस पेशी से छूट मांगी थी पर नहीं मिली थी.

अब जब गिलानी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव हाई है तो उनके बेटे कासिम ने ट्वीट कर इमरान सरकार पर निशाना साधा. कासिम गिलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इमरान खान सरकार और नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो का धन्यवाद! आप मेरे पिता की जिंदगी को खतरे में डालने में कामयाब हुए. उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.’

Leave a Comment