
कोरिया
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विभागीय छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ तन स्वस्थ मन (स्वास्थ सुविधा) योजना वर्ष 2007 के प्रावधान अंतर्गत शिक्षा सत्र 2022-23 में जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता वाले छात्रावास तथा आश्रमों में चिकित्सीय परीक्षण स्थानीय स्तर पर अनुबंध के आधार पर किया जाना है। इस हेतु निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सकों से निर्धारित शर्तों के अधीन दिनांक 01 अगस्त 2022 सायं 5:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि नियमों एवं शर्ताे की जानकारी आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में कार्यालयीन दिवस में अवलोकन किया ला रहा है अथवा जिले के वेबसाईट www.korea.gov.in भी अवलोकन किया जा सकता है।