Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
राजनांदगांव. मोहला विकासखंड के ग्राम कुम्हली में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदने का कार्य किया जा रहा है। वहां स्थित नाडेप टैंक में स्वसहायता समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य कर रही हैं। दम्मन बाई, सीता कोठारी, सविता बाई, मैना, नगिना, रोम बाई, हेमिका, हंसाराम, रघुनाथ सहित गांव के अन्य किसान गोबर विक्रय करने के लिए उत्साहित थे। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने ग्राम कुम्हली में गोधन न्याय योजना का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गोबर दो रूपए प्रति किलो खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों एवं महिलाओं से कहा कि 15 दिन में गोबर खरीदी की राशि खाते में जमा हो जाएगी। इसलिए अपना बैंक खाता बनवा ले। गांव के किसानों ने बताया कि सभी का ग्रामीण बैंक में खाता है।

उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए, इसलिए यह जरूरी है कि गोबर में मिलावट न हो। जैविक खाद बनने के बाद समितियों से किसान 8 रूपए प्रति किलो की दर से खरीद सकेंगे। उन्होंने किसानों से रोपा, बियासी, खाद-बीज की उपलब्धता और खेती बाड़ी की जानकारी ली। उन्होंने पेयजल के संबंध में जानकारी ली।
ग्राम वासियों ने बताया कि गांव में टंकी है और पानी की सुविधा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बाहर से आए मजदूरों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। कलेक्टर ने चरवाहों से भी बात की और कहा कि गौठान में एकत्रित गोबर चरवाहे का है। उन्होंने सभी किसानों से कहा कि खेत में पशु नहीं दिखना चाहिए और रोका-छेेका को अपनाते हुए सभी गांव के लोग अपने-अपने पशुधन को गौठान में रखेंगे।
कलेक्टर ने मोहला, रेंगाकठेरा एवं गोटाटोला में धान चबूतरा का किया निरीक्षण
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा में ग्राम मोहला में धान चबूतरा का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में बिजली की व्यवस्था तथा कमरा बनवाने के करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रक के आने जाने की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने मोहला विकासखंड के रेंगाकठेरा भी धान चबूतरा का निरीक्षण किया। उन्होंने धान चबूतरा में ही तौल, स्टेकिंग एवं अन्य व्यवस्था चबूतरा में ही करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम गोटाटोला में भी धान चबूतरा का अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम सीपी बघेल, जनपद सीईओ जीएल चुरेन्द्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम रेंगाकठेरा में पंजाब नेशनल बैंक का किया निरीक्षण
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने मोहला विकासखंड के ग्राम रेंगाकठेरा में पंचाब नेशनल बैंक का निरीक्षण किया एवं वहां कार्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बैंक में राशि आहरण के लिए कतार में खड़ी महिलाओं एवं किसानों से बातचीत की और उन्हें कहा कि राशि आहरण के लिए एटीएम कार्ड बनवाये, जिससे सुविधा होगी। कलेक्टर ने स्वयं परिसर में स्थित एटीएम मशीन से राशि आहरण कर उन्हें बताया कि एटीएम कार्ड से किसी भी अन्य स्थान से राशि का आहरण कर सकते है। इसके लिए पासवर्ड संभालकर रखना पड़ता है। उन्होंने वहां सभी से कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम सीपी बघेल, जनपद सीईओ जीएल चुरेन्द्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।