Wednesday, May 1, 2024

Video/ महाराष्ट्र : कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे सरकारी अस्पताल का दौरा करने पहुंचे एकनाथ शिंदे

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)

मुंबई / कल्याण : डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि के खिलाफ शहरी विकास मंत्री और संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन और विशेष सहयोग के तहत, पाटीदार भवन, डोंबिवली (पूर्व) में कुल 210 बेड के साथ 200 ऑक्सीजन बिस्तर और 10 आईसीयू बेड और आसरा फाउंडेशन, कल्याण (डब्ल्यू) में 110 बेड बेड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर सहित कुल समर्पित स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की।

 मुंबई, पुणे समेत पूरे राज्य में कोरोना से जंग की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं. ऐसे में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

देखें वीडियो

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ठाणे के सरकारी अस्पताल का दौरा किया, जहां  कोरोना से संक्रमित मरीजों के का इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में संचालित हो रही कोविड ओपीडी की व्यवस्थाओं से अवगत कराया. शिंदे अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजो से मिले और इनके स्वास्थ्य का जायजा लिया. इसके बाद मंत्री ने अस्पताल के अन्य वार्डों का भी दौरा किया.

बता दें महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा 50 हजार पार कर चुका है. राजधानी मुंबई कोरोना का एपिक सेंटर बन कर उभर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों कि संख्या 52667 तक पहुंच चुकी है, अबतक कोरोना से 1577 लोगों की जान जा चुकी है. 

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles