हाजी अब्दुल फहीम बने जामा मस्जिद के नए मुतवल्ली 986 वोटों से हासिल की जीत

सालेम इंग्लिश स्कूल, औलिया चौक मोतीबाग में आज शांति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में जामा मस्जिद का मुतवल्ली चुनाव छ. ग. वक़्फ बोर्ड द्वारा बनाई गई एडहॉक कमेटी के कुशल संचालन में संपन्न हुआ। 8610 मतदाताओं में से 81 % मतदान के साथ 6974 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया

5 प्रत्याशियों ने इस चुनाव में भाग लिया जिसमे हाजी अब्दुल फ़हीम 986 वोटों से जीत हासिल की। जैसा कि पहले ही त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद थी वैसा ही हुआ। हाजी अब्दुल फ़हीम रहमानिया चौक को 3309 वोट, मो. गुलाम अशरफ कलीम मौदहापारा 2323 वोट, रिज़वान हमज़ा राजातालाब 1167 वोट,40 वोट हाजी शकील रज़ा डी डी नगर और हसीब क़ुरैशी स्टेशन रोड ने 16 वोट हासिल किए 97 वोट निरस्त हुए। हाजी शकील रज़ा चुनावी मैदान में उतरे थे मगर हाजी अब्दुल फ़हीम को समर्थन देते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था। एडहॉक कमेटी और समस्त प्रत्याशियों की 2.5 माह की कड़ी मेहनत रात 10 बजे रंग लाई, 7 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई, अंततः परिणाम हाजी अब्दुल फहीम के पक्ष में गया

मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद होती है। जो काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है। जिसके मुतवल्ली का समाज मे अलग महत्व होता है ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव को सम्पन्न करने के लिए जहां एडहॉक कमेटी बधाई की पात्र है वहीं शहर की जनता का भी आभार जिन्होने इस महत्वपूर्ण चुनाव को बहुत ही शांति पूर्वक अंजाम तक पहुँचाया। शासन एवं पुलिस प्रसाशन का सहयोग प्रशंसनीय रहा जो आखिर तक अपने कार्य का निर्वहन सफलता पूर्वक किया।

Exit mobile version