Wednesday, September 11, 2024

पिछले 48 घंटे में आधा दर्जन लोगों की मौत,आकाशीय बिजली ने लिया चपेट मे ,बारिश के साथ लगातार वज्रपात की भी चेतावनी

जशपुर – छग में पिछले 48 घंटे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी है। गाज की चपेट में आने से बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही और जशपुर में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य जगहों से भी 3-4 मौतों की खबर है। मौसम विभाग मानसून की बारिश के साथ लगातार वज्रपात की भी चेतावनी दे रहा है।जशपुर में दो पहाड़ी कोरवाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। घटना बगीचा थाने के राजपुर का मामला है। घटना में ससुर और बहू दोनों की मौत हो गयी। घटना के वक्त दोनों घर पर मौजूद थे। कच्चा मकान होने की वजह से गाज ने ससुर और बहू दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी,गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गयी। रेलवे कर्मचारी गैंगमैन के पद पर पदस्थ था। गैंगमेन का नाम नीलेश पटेल था।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रेलवे में काम करने वाले गैंगमैन की मौत हो गयी। हादसे के वक्त पेंड्रारोड और वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक मरम्मत का काम कर रहा था। ड्यूटी के दौरान अचानक मौसम बिगड़ने के कारण गैंगमैन नीलेश पटेल पेड़ के नीचे खड़ा था। तभी उस पर बिजली गिर गयी। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नीलेश को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles