चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई मामले में नई बात आई सामने, दूसरा कार्ड क्यों बनवाया इस बात का खुलासा

13 वर्ष की बच्‍ची के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर तस्‍लीम के खिलाफ Pocso एक्‍ट और आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत केस भी दर्ज किया गया है और 3 सितंबर तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है.


चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर में एक चूड़ी बेचने वाले तस्‍लीम (Bangle-seller Tasleem)का बेरहमी से पिटाई का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोप है कि उसने पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी नाम और आईडी कार्ड दिया और दूसरा आधार कार्ड बनवाया. 13 वर्ष की बच्‍ची के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर उसके खिलाफ Pocso एक्‍ट और आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत केस भी दर्ज किया गया है और 3 सितंबर तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है. एक पुलिस टीम इस मामले में जांच के लिए तस्‍लीम के मूल निवास उत्‍तर प्रदेश के हरदोई गई थी जहां परिजनों ने बताया कि उसे (तस्‍लीम को) पीएम आवास ययोजना के अंतर्गत एक मकान आवंटित हुआ था लेकिन उसके नाम में कुछ त्रुटि थी. ऐसे में नाम की त्रुटि ठीक कराने के स्‍थान पर उसने असलीम के गलत नाम से एक अलग आईडी कार्ड बनवा लिया