एलपीजी गैस लीकेज से भाटागाँव मे हड़कंप

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस.

धमतरी . चेन्नई से एलपीजी गैस लेकर दिल्ली की ओर जा रही एक टैंक से गैस अचानक लिकेज होने लगा। इससे ग्राम भाठागांव में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को खबर की गई। रायपुर से इंजीनियरों की टीम ने आकर लिकेज को सुधारा। इस बीच चार घंटे तक नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गई।

चेन्नई से एलपीजी गैस लेकर दिल्ली की ओर जा रही एक टैंक से गैस अचानक लिकेज होने लगा, इससे ग्राम भाठागांव में हड़कंप मच गया.

मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे चेन्नई से एलपीजी गैस लेकर एक टैंकर दिल्ली जा रही थी। एनएच-30 पर धमतरी शहर से निकल कर टेंकर कुरूद के आगे भाठागांव पहुंची, तभी टैंकर से गैस रिसाव होने लगा। ये रिसाव लगातार बढ़ता ही जा रहा था, लेकिन टैंकर चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी । जब पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने ट्रक को ओवरटेक कर इसकी खबर दी, तो चालक भी सकते में आ गया।

तत्काल उसने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी देकर मदद मांगी। इसके बाद ट्रक चालक पप्पूलाल मीणा ने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर को सुनसान जगह पर लाकर खड़ा कर दिया। कुछ ही देर में कुरूद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Exit mobile version