हड़ताल सभी शासकीय कर्मचारी करे, भुगतान सिर्फ शिक्षक भोगें यह कहाँ का न्याय :- शिक्षक कर्मचारी संघ

छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के कथित आदेश को शिक्षको के साथ ज्यादती एवम अन्याय पूर्ण बताते हुए तीखी आलोचना की है संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी चार पांच दिनों की हड़ताल पर रहे राजस्व विभाग के कर्मचारी हो या कृषि ,पंचायत ,स्वास्थ,सहित सभी विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे ,शिक्षक भी हड़ताल पर रहे ,अब कलेक्टर रानू साहू जी का कहना है कि शिक्षको को एक घंटे अतिरिक्त अध्यापन कार्य कर हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए ,अहम बात यह होती कि कलेक्टर महोदया यह कहती की जब तक शिक्षको एवम उनके रायगढ़ जिले के कर्मचारियों को कम से कम 31% मंहगाई भत्ता नहीं मिल जाता तब तक वे खुद भी नही लेंगी ,,कलेक्टर महोदया प्रदेश सरकार से 31% डी ए एवम सातवे वेतन मान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता महीनो से ले रही तथा उसी तरह के भत्ते के लिए शिक्षक एवम अन्य कर्मचारी आंदोलन करते है तो वे शिक्षको पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर दंडित करने की धृष्टता पर उतर जाती है । श्री तिवारी ने यह भी कहा कि कलेक्टर महोदया जो उपदेश शिक्षको को दे रही उसका उदाहरण अपने कार्यालय से ही सेट करना चाहिए अर्थात अपना कार्यालय सुबह 9 से शाम छह तक लगा लेती इससे जनता व शिक्षको में बेहतर संदेश जाता । संघ के पदाधिकारियों रोहित साहू,डोमार सिन्हा, भरत तंबोली देवीप्रसाद ध्रुव,उमेश साहूगणेश चंद्राकर , संतोष विश्वकर्मा, शत्रुघ्न यादव,मंगल मूर्ति सोनी गिरीश वर्मा, प्रकाश साहू, लोचन साहू, अरविंद चंद्रवंशी, प्रेमशंकर ध्रुव, पंकज दुबे, छवि राम साहू,उमाशंकर वर्मा , हरिशंकर बांसवार ,नंद कुमार सिन्हा,अब्दुल सलाम खान , मनीराम साहू ,शिवनारायण तिवारी ,कन्हैया यादव , सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने शिक्षक विरोधी रवैए के लिए माफी मांगते हुए आदेश वापस लेने की मांग की है । उक्त बाते भागीरथी वर्मा ने दी है ।