सामुदायिक भवन कब्जे पर तेलगु वेलफेयर सोसाइटी ने कहा – ‘शिकायत झूठी’…

Reported by : दिनेश चंद्र कुमार, Edited by : फरहान यूनुस ;

एक दुसरे पर लगाया जा रहा आरोप प्रत्यारोप. तेलुगु वेलफेयर सोसायटी ने किया खण्डन

रायपुर : मालूम हो कि शिवानंद नगर नगर पालिक निगम खमतराई स्थित सियान सदन (सामुदायिक भवन) निर्माण कर भवन का उपयोग सार्वजनिक रूप से संचालित किया जाना है। विगत वर्ष 2018 मे मेयर इन काउंसिल के संकल्प क्रं. 11 के माध्यम से नियमानुसार शर्तों के तरह तेलुगु वेलफेयर सोसायटी को नगर पालिक निगम जोन 01 से अनुबंध कर रख-रखाव हेतु आबंटित किया गया है। वर्ष 2018 से वर्तमान तक सियान सदन तेलुगु वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : सामुदायिक भवन पर तेलुगु वेलफेयर सोसायटी का अवैध कब्जा…जोन कमिश्नर दे रहे संरक्षण…..

शिवानंद नगर के वार्ड निवासियों का आरोप है कि तेलुगु वेलफेयर सोसायटी द्वारा वार्ड के किसी भी नागरिको, समाज, वर्गों के लोगों को सियान सदन भवन समाजिक कार्यो के लिए नही दिये जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर, महापौर, निगम आयुक्त महोदय से शिकायत की गई तथा पीड़ित पक्ष रमेश जैन व अन्य लोगों द्वारा शिकायत की गई हैं

वार्ड निवासियों के द्वारा लगाये गए आरोप पर तेलुगु वेलफेयर सोसायटी ने खण्डन व्यक्त कर लगाये गए आरोप कि निंदा की है साथ ही तेलुगु वेलफेयर सोसायटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मोहल्ले वासी के माध्यम से जो जानकारी शिकायत दि गई हैं वह पूरी तरह गलत, मनगढ़ंत व झूठी हैं।

सोसायटी द्वारा बताया गया कि सियान सदन भवन के प्रथम तल 16×18 का एक हाल बना हुआ है व ग्राउंड तल में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हैं प्रथम तल हाल में वाचनालय/इंडोर गेम व मनोरंजन के साधन उपलब्ध होने के साथ ही निवासियों को उपयोग में दिया जाता है। जैसे – योगा शिविर, भजन कीर्तन, टीकाकरण, व समाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम इत्यादि कार्यो के लिए उपलब्ध कराया जाता हैं।

वार्ड निवासियों के द्वारा लगाये गये आरोप पर तेलुगु वेलफेयर सोसायटी ने आरोप का खण्डन किया, पर सवाल यह है कि – वार्ड निवासी ने जो आरोप लगाया है उसमें कितनी सच्चाई है? तेलगु वेलफेयर सोसायटी ने लगाये आरोप का खण्डन तो कर दिया पर वार्ड निवासी भी किये गये शिकायत (आरोप) पर अढिग है। वहीं देखना यह है कि कलेक्टर, महापौर, व निगम अधिकारियों की गई शिकायत पर कार्यवाही कैसे होगी व कब?

सच्चाई बयां कौन कर रहा? वार्ड निवासी व तेलुगु वेलफेयर सोसायटी एक-दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. आरोप प्रत्यारोप की लडाई मे जीत किसकी होगी? कौन झूठ कौन सच?

Exit mobile version