विधानसभा में शिक्षक भर्ती पर सवाल जवाब , शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम स्कूलों में कुल 2300 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति की गई है। यह जानकारी आदिम जाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। कांग्रेस सदस्य आशीष कुमार छाबड़ा ने जानना चाहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम स्कूलों में कितने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति की गई है?बेमेतरा जिले से में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति स्वामी आत्मानंद स्मृति स्कूलों के लिए अन्य जिलों में की गई है?और प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त शिक्षकों के स्थान पर बेमेतरा जिले के ग्रामीण अंचल में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु क्या कदम उठाए गए हैं?

इसके जवाब में मंत्री डॉ टेकाम ने कहा कि प्रश्नावधि तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उतरी अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम स्कूलों में कुल 2300 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति की गई है। बेमेतरा जिले के 35 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जिलों के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में हुई है। सीधी भर्ती और पदोन्नति के माध्यम से प्रतिपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा हैं।

Exit mobile version