Chhattisgarh Digest News Desk :
अंबिकापुर में 14, 15 जुलाई को रहेगा टोटल लॉकडाउन, बंद रहेंगी फल- सब्जी, किराना सहित सभी दुकान
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना अलग-अलग जिलों से दर्जनों नए मामले सामने आ रहे हैं। आज भी प्रदेश में कुल 150 मामले सामने आए हैं। इनमें से 96 मरीज राजधानी रायपुर से हैं। इसी बीच खबर आई है कि अंबिकापुर में दो दिनों तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस संबंध में एसडीएम अंजय त्रिपाठी ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार अंबिकापुर में मंगलवार और बुधवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान यहां सब्जी बाजार और किराना दुकान सहित अन्य दुकानें बंद रहेंगी। वहीं इस दौरान कुछ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है।