chhatitisgarh Digest News Desk :
अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी कोरोना रिपोर्ट, कही क्वारंटाइन होने की बात
पेंड्रा। अमित जोगी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। अमित जोगी खुद ये जानकारी पोस्ट की है।
अमित जोगी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ऋचा और मेरी कोविड जांच रिपोर्ट मिल गई है। राहत की बात ये है कि कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अमित जोगी ने कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद से हम दोनों- या ये कहें, तीनों !- कोरोना मुक्त हैं। डॉक्टरी सलाह के अनुसार हमारा एहतियातन होम क्वारंटाइन जारी रहेगा। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस,फोन कॉल और सोशल मीडिया से आपसे लगातार आपसे दूरियां कम करता रहूंगा।