Saturday, June 3, 2023

आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही, अवैध शराब की बिक्री करते 3 गिरफ्तार


बेमेतरा:- विगत दिनांक 15 जुलाई 2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-विमल कुमार बैस, बेमेतरा एसडीओपी-ममता देवांगन एवं बेरला थाना प्रभारी टीआर.कोसीमा के निर्देशन पर पुलिस चौकी कंडरका के प्रभारी डीएल सोना सहित स्टाफ द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखने कि मुखबीर सूचना पर रेड कारवाही कर आरोपी अरुण वर्मा पिता द्वारिका प्रसाद वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन मुर्रा थाना धरसीवा जिला रायपुर के कब्जे से 8 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब एवं बिक्री की रकम 15100 एक सौ रुपया और ईश्वरी निषाद पिता शत्रुघ्न निषाद उमर 46 वर्ष साकिन सिलघाट चौकी कनरका थाना बेरला के कब्जे से 2 पेटी स्पेशल गोवा व्हिस्की शराब एवं एक मोटरसाइकिल एवं आरोपी धर्मेंद्र साहू पिता विश्राम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन सिलघाट चौकी कंडरका थाना बेरला के कब्जे से एक मोटरसाइकिल 3 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब जुमला 13 पेटी कुल मात्रा 117000 एम एल जुमला कीमत 93 हजार एक सौ को जप्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 दो आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर बेमेतरा न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,796FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles