Wednesday, September 27, 2023

एसएसपी अजय यादव ने दो थानों का किया निरीक्षण, दिए कई सख्त निर्देश…

रायपुर:-एसएसपी अजय यादव ने दो थानों का किया निरीक्षण, दिए कई सख्त निर्देश…
रायपुर:-राजधानी के थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी अजय यादव ने थाना मंदिर हसौद और थाना विधानसभा का अचानक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी व सभी विवेचक से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने पुराने पेंडिंग अपराध,मर्ग,शिकायत,गुमशुदा इंसान के त्वरित कार्रवाई की हिदायत दी,
एसएसपी ने थाना के रिकॉर्ड रूम व मालखाना को चेक करते हुए व्यवस्थित व साफ सुथरा होने पर प्रसन्नता जाहिर किया व थाना में साफ-सफाई व रिकॉर्डों को अपडेट रखने की हिदायत दिए.
साथ ही सभी पुलिस बल को कोविड-19 के इस दौर में सुरक्षात्मक उपाय को ध्यान में रखते अच्छा पुलिसिंग करने, जनता से अच्छा व्यवहार के साथ साथ,कम्युनिटी पुलिस करने की समझाइश दिए. SSP के साथ निरीक्षण के दौरान एएसपी तारकेश्वर पटेल, सीएसपी माना लालचंद मोहले उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles