Thursday, September 12, 2024

कांकेर : शहीद गणेश राम कुंजाम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कांकेर : कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरूटोला के आश्रित ग्राम गिधाली निवासी भारतीय सेना के जाबॉज सिपाही गणेश राम कुंजाम गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हो गये थे, जिनका उनके गृह ग्राम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी, कांकेर जिला के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, सांसद मोहन मण्डावी, विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी, विधायक अंतागढ़ अनूप नाग, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत कुमार धु्रव, डीआईजी डॉ. संजीव शुक्ला, जंगलवार कॉलेज कांकेर के ब्रिगेडियर बी.के. पोनवार, कलेक्टर के.एल. चौहान, पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे सहित सेना के अधिकारियों एवं जवानों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों द्वारा श्रद्धासुमन एवं पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आसपास के गांवों के ग्रामीणजन में मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles