कोरबा. कोरबा में रविवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से आया दूसरा ट्रक टकरा गया। हादसे में एक के चालक की मौत हो गई। पीछे से आए ट्रक चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। दोनों ट्रक एक ही कंपनी के हैं और क्लिंकर लोड कर बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे। हादसा बांगो थाना क्षेत्र के मड़ई के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार से दो ट्रक क्लिंकर लोड कर निकले थे। रास्ते में आगे चल रहे ट्रक का चालक एमपी के सिंगरौली के बेरदा निवासी विनाेद (25) पुत्र रामलाल साहू टॉयलेट के लिए रुका। उसने सड़क किनारे ट्रक खड़ा किया और नीचे उतरने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।
पीछे वाले ट्रक चालक को झपकी आने से हुआ हादसा : बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर मारने वाला ट्रक आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बांगो थाना प्रभारी एसएस पटेल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया कि झपकी आने की वजह से यह टक्कर हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।