कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए

admin

March 24, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए

Published on: March 24, 2020
---Advertisement---

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए

केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान इसकी घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा कि अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इससे पहले कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगी रहेगी.
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने कर्फ्यू को सफल बनाया है. ऐसा नहीं है कि जो देश प्रभावित हैं वह प्रयास नहीं कर रहे हैं और न ऐसा कि वहां संसाधनों की कमी है. इन देशों को दो महीने के अध्ययन से यही निष्कर्स निकल रहा है कि एक मात्र ही रास्ता है सोशल डिस्टैसिंग यानी अपने घरों में बंद रहना इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है. कोरोना को लेकर ऐसी लापरवाही भारत को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. पीएम मोदी ने कहा कि दो दिनों से देश के अनेक भागो में लॉक डाउन कर दिया है.

एक्सपर्ट और अन्य देशों को अनुभव को देखते हुए आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है. एक एक जीवन बचाना, मेरी, भारत सरकार की, राज्य सरकार औऱ नगर निकायों की प्राथमिकता है. इसलिए मेरी प्रार्थन है कि 21 दिन तक यानी 3 हफ्ते तक जहां हैं वहीं रहें. हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो कोरोना वायरस की साइकिल तोड़ना बहुत जरूरी है. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो कई परिवार हमेशा के लिए तबाह हो जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि यह बात मैं प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं आपके परिवार के सदस्य के तौर पर कह रहा हूं. आज आपके दरवाजे पर लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है. घर से बाहर पड़ने वाला एक कदम कोरोना जैसी बीमारी को घर लेकर आ सकता है..

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए”

  1. Yün Cami Halısı Yün cami halısı içeriğinde yün malzeme kullanıldığı için, oldukça değerli bir halı türüdür. Yünden yapılmış olan cami halıları, camiye gelen cemaati soğuk zeminden korur. Yün cami halılarının yazın serin kış aylarında da sıcak tutma özelliği vardır. Tamamen doğal malzemeden üretilmiştir. Sağlığa zararlı olan hiçbir kimyasal içerik barındırmaz. Ayrıca bu halılar alev almaz halı vardır. Olası bir yangın tehlikesi ile karşı karşıya kalındığında riski en aza indirger.

Leave a Comment