Saturday, July 27, 2024

कोरोना/ लालपुर के कन्टेनमेन्ट जोन में दिख रही लापरवाही पड़ सकती है ‘सबको भारी’

Chhattisgarh Digest News Desk : सहयोगी: मुदस्सर मोहम्मद, Edited by: नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस …

बेमेतरा/देवकर : देवकर नगर समीपस्थ ग्राम लालपुर में विगत दिनों कोरोना संक्रमण के दो पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। जिसके कारण आम जनता की सुरक्षा के मद्देनजर संक्रमित इलाके को कन्टेनमेन्ट एरिया बनाकर प्रशासनिक टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। इसके बावजूद लगातार इस दायरे के लोगों द्वारा निकटवर्ती इलाकों में आवाजाही की खबर सुर्खियों में है। जिसके कारण अब क्षेत्र के हज़ारों नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है।

सांकेतिक तस्वीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ओर कन्टेनमेन्ट इलाके में प्रशासनिक टीम द्वारा सुरक्षा के तहत इलाके में घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे कर स्वास्थ्य सम्बन्धित आकड़ा जुटा रही है। वही इलाके को निगरानी में लिया गया है, तो वही कुछ लोग लापरवाही व मनमानी कर सिस्टम को चुनौती देकर क्षेत्र में घूम रहे है।

जिसमे ज़रा सी चूक क्षेत्रवासियों के लिए काफी बड़ी नुकसानदायक स्थिति उत्पन्न कर सकती है, जिसका अंदेशा किसी को भी नही है! क्योंकि जबतक संक्रमित इलाके का सर्वे पूरा नही हो पाता एवं संदिग्ध सम्पर्कित व्यक्तियों का टेस्ट रिपोर्ट नही आता है, तबतक किसी प्रकार की कन्टेंमेन्ट जोन से आवाजाही खतरे से कम नही है।

कोरोना संक्रमण से प्रभावित कन्टेंमेन्ट जोन इलाके से ग्रामीण लोग रोजाना देवकर के बस्तियों, प्रतिष्ठानों, सहसपुर, नौकेशा, डेहरी, बुंदेली, राजपुर, भरनी, मोहगांव, कोदवा, व साजा धमधा, परपोड़ी क्षेत्र में आवागमन की खबर स्थानीय स्तर पर चर्चा में बनी हुई है। जिस पर प्रशासन को गम्भीरता लेने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े :

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles