कोरोना वायरस:अमेरिका में कोरोना से नवजात की मौत, शिशु मृत्यु का पहला मामला

admin

March 29, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

कोरोना वायरस:अमेरिका में कोरोना से नवजात की मौत, शिशु मृत्यु का पहला मामला

Published on: March 29, 2020
---Advertisement---

कोरोना वायरस:अमेरिका में कोरोना से नवजात की मौत, शिशु मृत्यु का पहला मामला

अमेरिका में कोरोना संक्रमण से एक नवजात शिशु की मौत के बाद अब यह साफ़ हो गया है कि यह रोग किसी भी उम्र में हो सकता है। अब तक यह देखा जा रहा था कि कोरोना संक्रमित लोगों में बुजुर्गों की संख्या अधिक थी। कोरोना से नवजात की मृत्यु का यह पहला मामला सामने आया है। 

एनडीटीवी ने समाचार एजेन्सी एएफ़पी के हवाले यह ख़बर दी है। 

अमेरिका के इलिनॉय में जिस नवजात की मृत्यु हुई है, वह एक साल से भी कम उम्र का था। राज्य के गवर्नर  जे. बी. प्रिज़कर ने इसकी पुष्टि कर दी है। 

इलिनॉय के जन स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि शिकागो के अस्पताल में जिस बच्चे की मौत हुई है, वह एक साल से भी छोटा था। 

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक न्गोज़ी एज़ीके ने एक बयान में कहा कि अब तक कोरोना से नवजात के मारे जाने की कोई घटना नहीं हुई थी। इस मामले की पूरी जाँच की जा रही है। 

प्रिज़कर ने कहा कि इस घटना से वे अंदर से हिल गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह ख़बर कितनी बुरी हो सकती है, ख़ास कर इस बच्चे की मौत के बारे में।  बच्चे के परिवार के लिए ज़्यादा दुखद है। हमें इस पर दुख मनाना चाहिए।’

किशोरी की मौत

पिछले हफ़्ते फ्रांस में स्वास्थ्य अधिकारी जेरम सलोमन ने कहा कि इल द फ्रांस इलाक़े में 16 साल की एक किशोरी की मौत कोरोना से हुई थी। 

बीते हफ़्ते अमेरिका के कैलीफ़ोर्निया और लॉस एंजीलिस के जन स्वास्थ्य विभाग ने भी कहा था कि एक किशोर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। लेकिन उस अधिकारी ने यह भी कहा था कि यह मामला उलझा हुआ है क्योंकि उस किशोर को दूसरी समस्याएं भी थीं। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,20,000 के पार हो गई है, वहां 2,000 से ज़्यादा लोगों की मौत इस रोग से हो चुकी है। अभी कोरोना संक्रमण की सबसे तेज़ रफ्तार अमेरिका में ही है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “कोरोना वायरस:अमेरिका में कोरोना से नवजात की मौत, शिशु मृत्यु का पहला मामला”

Leave a Comment