Thursday, September 21, 2023

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह से किया बंद

नई दिल्ली :  कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली – नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया. गौतमबुद्धनगर के डीएम ने यह आदेश जारी किया. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग की सलाह और व्यापक पैमाने पर सार्वजनिक हित को ध्यान में रखकर कोरोना से जंग के निवारक उपाय के रूप में हम दिल्ली – नोएडा सीमा को पूरी तरफ से बंद कर रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें. घर में रहें, सुरक्षित रहें.’

बता दें डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘अग्रिम आदेश तक दिल्ली-नोएडा के बीच आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसमें सिर्फ उन्हीं अधिकारी या कर्मचारी को आने-जाने की इजाजत होगी जो कोविड-19 की सेवाएं में सीधे तौर पर कार्यरत हैं और उनके पास उत्तर प्रदेश सरकार या दिल्ली सरकार की तरफ से जारी वैलिड पास हो.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles