Saturday, July 27, 2024

कोरोना वायरस :कोरोना विस्फोट से निपटने के लिए तैयार है दिल्ली?

कोरोना वायरस :कोरोना विस्फोट से निपटने के लिए तैयार है दिल्ली?

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के और फैलने की स्थिति से निपटने के लिए एक कार्य योजना तैयार कर ली है। इस कार्य योजना में यह तय किया गया है कि 100, 500 और एक हज़ार लोगों के रोज़ाना संक्रमित पाए जाने की स्थति में सरकार क्या करेगी। 

क्या है सरकार की तैयारियाँ?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 5 डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई थी और उसे रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था। 


उन्होंने कहा कि 224 नाइट शेल्टर बनाए गए है, 325 सरकारी स्कूलों को चुन लिया गया है। चार लाख लोगों को फ्री खाना खिलाने की व्यवस्था की जा चुकी है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 39 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधायक और कार्यकर्ता इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ज़रूर ध्यान रखें।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles