Chhattisgarh Digest News Desk :
रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज प्रदेश में कोविड-19 की जांच और इलाज की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की बैठक में प्रतिदिन अधिक से अधिक सैंपलों की जांच के लिए निर्देश दिए। वहीं, टीएस सिंहदेव ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि अब दुकानदार और ग्राहक को मास्क पहनना अनिवार्य है। दुकानदार मास्क नहीं पहनेंगे तो 200 रु जुर्माना और ग्राहक मास्क नहीं लगाएंगे तो 100 रु जुर्माना किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले कलेक्टर, एएसपी और व्यवासयिक संगठनों के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि अब राजधानी में दुकानें सिर्फ 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। बैठक के दौरान सभी दुकानों को 7 बजे तक बंद करने पर सहमति बनी है। साथ ही दुकानों में आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क सामान नहीं देने का फैसला लिया गया है। वहीं, दुकानें 7 बजे के बाद खुल रहने पर दुकान संचालकों पर कार्रवाई होगी।