Saturday, July 27, 2024

चिकित्सा सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने एवं नियमित संचालन के लिये निजी अस्पताल नर्सिंग होम को जारी किया दिशा-निर्देश

दिनेश चंद्र कुमार (सिविल रिपोर्टर छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट)

चिकित्सा सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने एवं नियमित संचालन के लिये निजी अस्पताल नर्सिंग होम को जारी किया दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज /खबर का असर। छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट की खबर को लिया संज्ञान में निजी अस्पताल नर्सिंग होम को जारी किया दिशा-निर्देश ज्ञात हो कि कोविड 19 कोरोना वायरस के कारण निजी अस्पताल नर्सिंग होम का संचालन बंद कर दिया गया था आमजन सामान्य बीमारी जैसे सर्दी खासी बुखार जैसी बीमारियों के इलाज के लिए कहाँ जाये सारे अस्पताल बंद थे जिससे आमजन को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया साथ ही स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया कि इस गंभीर विषय को संज्ञान में लिया जाऐ जिससे आमजनों को परेशानीयों का सामना करना ना करना पडे व सामान्य बीमारी का इलाज हो सके।

खबर को संज्ञान में लिए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव निहारिका बारिक ने निजी अस्पताल, नर्सिंग होम संचालकों को चिकित्सा सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने एवं नियमित संचालन रहने कहा, कोविड 19 के मद्देनजर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं साथ ही अस्पतालों में मरीजों के बीच सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन सुनिश्चित करने और मेडिकल स्टाफ द्वारा सुरक्षा के मापदंडों और सावधानीयो का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करे स्वास्थ्य विभाग ने किसी मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित लक्षण पाए जाने पर चिंहानकित जांच केंद्रों में कोरोना रिफरल प्रोटोकॉल का पालन करने व एम्बुलेंस से भेजने कहॉ ऐसे मामलों की सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (विभाग) अधिकारी को सूचित करने दिशा – निर्देश जारी किए गए।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles