छत्तीसगढ़ : राज्यपाल – ‘ऐसा सिस्टम बनाये जिससे स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित रहे’, सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बात

admin

June 21, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

छत्तीसगढ़ : राज्यपाल – ‘ऐसा सिस्टम बनाये जिससे स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित रहे’, सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बात

Published on: June 21, 2020
---Advertisement---

राज्यपाल ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक ली.

कुलपतियों से ऐसा सिस्टम बनाने को कहा जिससे स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित रहे.

रायपुर. प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज शुरू करने और मौजूदा व्यवस्था में सुधार करने के मुद्दे पर बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने तमाम कुलपतियों से ऐसा सिस्टम बनाने को कहा जिससे स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन परीक्षा की समय सारिणी बनाते समय दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले और प्रदेश के बाहर फंसे हुए विद्यार्थियों की आवागमन की समस्या को ध्यान में रखें। समस्या के समाधान के लिए सभी यूनिवर्सिटी में हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर की भी व्यवस्था करने को कहा।

राज्यपाल ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में काम कर रहे संविदा, अतिथि शिक्षकों को लॉकडाउन अवधि के दौरान के वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायतें मिली हैं, उन्हें नियमित रूप से वेतन प्रदान करें। आदिवासी क्षेत्रों में, जहां पर कनेक्टिविटी की समस्या है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था जैसे वेबसाइट में ऑफलाइन वीडियो लेक्चर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री, लिंक वगैरह प्रदान करें। राज्यपाल ने कहा कि परीक्षा आयोजन के दौरान कंटेनमेंट जोन से आने वाले विद्यार्थियों के लिए पास का परीक्षा केन्द्र, और उनकी विशेष बैठक व्यवस्था की जाए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment