Wednesday, September 27, 2023

छत्तीसगढ़ : राज्य सरकार ने ट्रेन या प्लेन से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी मांगी

रायपुर. राज्य सरकार ने ट्रेन और प्लेन के संचालन को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। इस खत में राज्य की तरफ से कुछ अहम सुझाव दिए गए हैं। यह पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखे। उन्होंने ट्रेन या प्लेन से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी मांगी। यह भी कहा गया है कि बाहर से आने वालों को क्वारैंटाइन में रहने के अनिवार्य नियम का पालन करना होगा। 1 जून से देश में 200 ट्रेन और 25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू किए जाने की चर्चा है। 

रायपुर से सांसद सुनील सोनी शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे साथ ही यहां मास्क बांटे।

ट्रेन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की गई है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन की तरह प्वाइंट टू प्वाइंट ट्रेन चलाई जाए, अधिकतम दो स्टॉपेज रखे जाएं, मानवीय आधार पर सभी श्रेणी के किराए में  रियायत दी जाए। फ्लाइट्स को लेकर सरकार की तरफ से कहा गया है कि इनसे आने वाले लोग सरकार के बनाए क्वारैंटाइन सेंटर या पेड क्वारैंटाइन सेंटर में ही 14 दिनों तक रहें। साथ ही हर फ्लाइट की डिटेल दी जाए।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles