जांजगीर. सोमवार को पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों का विरोध करने कांग्रेसी सड़कों पर उतरे। जिले में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के समर्थकों के बीच विवाद देखने को मिला। आलम यह रहा कि बीच चौराहे कांगेस के नेता आपस में उलझ गए। बहस के बाद नारेबाजी होने लगी। सारा विवाद पोस्टर पर पसंदीदा नेता की तस्वीर को लेकर उपजा। कुछ देर तक हुए हंगामे के बाद नेता यहां से चले गए।
कांग्रेसियों की रैली नैला से निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए कचहरी चौक पहुंची। कचहरी चौक में लगे एक फ्लैक्स में कुछ नेताओं की तस्वीर थी। फ्लैक्स पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के द्वारा बनवाया गया था। लेकिन इसमें विस अध्यक्ष डॉ. महंत की तस्वीर का ना होना महंत समर्थकों को पसंद नहीं आया। इसके बाद महंत समर्थकों ने जिले के प्रभारी अर्जुन तिवारी से सवाल करने शुरू कर दिए । स्थिती झूमाझटकी तक पहुंच गई। इसके बाद कुछ नेता सर्किट हाउस चले गए। अन्य नेताओं ने बताया डॉ महंत संवैधानिक पद पर हैं इसलिए उनकी तस्वीर को इस प्रदर्शन में नहीं शामिल किया गया।