जोगी की हालत में अब तक , सुधार नही चिकित्सकों की टीम का प्रयास जारी. जोगी की हालत नाज़ुक, सुधार हेतु चिकित्सकों की टीम के प्रयास जारी.अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण
बड़ी खबर: जोगी की हालत में अब तक , सुधार नही चिकित्सकों की टीम का प्रयास जारी. जोगी की हालत नाज़ुक, सुधार हेतु चिकित्सकों की टीम के प्रयास जारी.., २४ घंटे हो गए हैं पर,छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य मंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार अब तक नज़र नहीं आया है स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.., चिकित्सकों की जो टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है उनका कहना है कि दिये जा रहे दवाओं का सकारात्मक प्रभाव और उसके प्राप्त होने वाले नतीजों के लिये अभी और इंतज़ार करना पड़ सकता है अब तक वो,कोमा से बाहर नहीं आ सके हैं.., ध्यान कल सुबह उन्हें खाते समय गले में कुछ फँस जाने के बाद कार्डियक अरेस्ट हुआ था तब नारायाणा अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था..,