दिल्ली : ‘अमित शाह जी से निवेदन…..आप इसमें दखल दीजिए’, होम आइसोलेशन सिस्टम पर फिर बोले सिसोदिया

admin

June 24, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

दिल्ली : ‘अमित शाह जी से निवेदन…..आप इसमें दखल दीजिए’, होम आइसोलेशन सिस्टम पर फिर बोले सिसोदिया

Published on: June 24, 2020
---Advertisement---

नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक बार फिर दिल्ली में होम आइसोलेशन की पुरानी व्यवस्था लागू करने का मुद्दा उठाया है. बुधवार को उन्होंने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने गृहमंत्री से पुरानी व्यवस्था फिर से लागू करने को लेकर आग्रह किया. मंगलवार को भी उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और बताया था कि इस संबंध में उन्होंने दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल और अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है. सिसोदिया ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला व्यक्ति या तो घर रहना चाहता है या हॉस्पिटल जाना चाहता है लेकिन एलजी साहब की आदेश की वजह से हर कोई अब घर ही रहना चाहता है.

उन्होंने कहा, ‘एलजी साहब के आदेश की वजह से एंबुलेंस का सिस्टम दबाव में है. बसों में भरकर लोगों को बिठाकर ले जाना पड़ रहा है. इसकी वजह से दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई है. मैंने चिट्ठी लिखी थी एलजी साहब को लेकिन पहले भी कहा था और चिट्ठी भी लिखी लेकिन आपने कोई जवाब नहीं दिया है.’

फाइल फोटो

सिसोदिया ने आगे कहा, ‘मैंने गृहमंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखी है कि आप दिल्ली में खुद काम देख रहे हैं और सकारात्मक रूप से काम कर रहे हैं. अमित शाह जी से कहा है कि इसको बंद करवाइए.’ उन्होंन कहा कि आज दो मॉडल हैं- एक अमित शाह जी का मॉडल है कि सभी पॉजिटिव लोगों को कोविड केअर सेंटर जाना है. दूसरा केजरीवाल जी का मॉडल है जिसमें मेडिकल टीम घर पर आती है और देखती है कि क्वॉरंटीन सेंटर जाने की जरूरत है या फिर होम आइसोलेशन से काम चल जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘हमको वह व्यवस्था लागू करनी चाहिए जिसमें लोगों को कम से कम समस्या हो. पिछले चार से पांच दिनों में लोग दुखी हो रहे हैं क्योंकि सबको क्वॉरंटीन सेंटर में जांच के लिए भेजा जा रहा है. ऐसे में मैं अमित शाह जी से निवेदन करता हूं कि आप इसमें दखल दीजिए. अमित शाह जी ने पहले भी एलजी साहब का 5 दिन अनिवार्य क्वॉरंटीन वाला आदेश वापिस करवाया था. देश के गृहमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह एलजी साहब से कहकर इस व्यवस्था को बंद करवाएं और पुरानी व्यवस्था लागू करें.’

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment