कोरोना वायरस की चपेट में आईं आप विधायक आतिशी,
हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ कर रही थी काम….
नई दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आप विधायक आतिशी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. आतिशी ने मंगलाव को अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था और बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आतिशी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली तीसरी आप विधायक हैं. आतिशी से पहले करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक रवि और पटेल नगर क्षेत्र से विधायक राजकुमार आनंद कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
बता दें, आतिशी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो वायरस के प्रकोप को कम करने पर काम कर रही थीं. बताया जा रहा है कि 11 जून को स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद आतिशी ने खुद को घर में सेल्फ आइसोलेट कर लिया था. वहीं जब उन्हें सर्दी और खांसी के लक्षण नजर आए, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था.