देश में कोरोना वायरस का पहला प्लाज्मा परीक्षण सफल, इलाज किये गए मरीज की सेहत में हुआ सुधार

admin

April 21, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

देश में कोरोना वायरस का पहला प्लाज्मा परीक्षण सफल, इलाज किये गए मरीज की सेहत में हुआ सुधार

Published on: April 21, 2020
---Advertisement---

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी ने तबाही मचा रखी है. हज़ारों वैज्ञानिक इसकी दवा और वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. विभिन्न दवाइयों के साथ-साथ प्लाज्मा थेरेपी भी कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए प्रयुक्त की जा रही है. देश में कोरोना वायरस का पहला प्लाज्मा परीक्षण सफल रहा है. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज पर प्लाज्मा तकनीकी का इस्तेमाल किया गया था. सोमवार को वेंटिलेटर से हटाने के बाद भी उसकी स्थिति बेहतर है. अस्पताल ने हाल में प्लाज्मा तकनीक का ट्रायल शुरू किया था. इसमें कोरोना से ठीक हो चुके लोगों का प्लाज्मा संक्रमित व्यक्ति पर चढ़ाया जाता है.

प्रतीकात्मक चित्र

दरअसल, एक ही परिवार के कई लोग बीमार होने के बाद भर्ती हुए थे, जिनमें दो वेंटिलेटर पर थे. इस बीच, वेंटिलेटर पर रखे एक मरीज की मौ’त हो गई, दूसरा वेंटिलेटर पर ही था. दिल्ली के इस 49 वर्षीय मरीज पर ही परीक्षण हुआ. विशेषज्ञों के अनुसार एक व्यक्ति के खून से अधिकतम 800 मिलीलीटर प्लाज्मा लिया जा सकता है. वहीं, कोरोना मरीज के शरीर में एंटीबॉडीज डालने के लिए 200 मिलीलीटर प्लाज्मा चढ़ाते हैं. मैक्स अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बुद्धिराजा ने बताया, इलाज में प्लाज्मा तकनीक कारगर साबित हो चुकी है. जिसने रक्त दिया वह मरीज तीन सप्ताह पहले ही ठीक हो चुका है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया, देश में करीब 80% मरीजों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. जरूरी नहीं कि संक्रमण आज हुआ है, तो लक्षण सात दिन में मिले ही. जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने कहा था, आंकड़ों को देखें तो बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या अधिक नहीं है. यूपी में भी मिले मरीजों में से 75 फीसदी में कोई लक्षण नहीं था. प्रमुख सचिव-स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, ऐसे मरीजों की बढ़ती संख्या को देख 10 हजार लेवल-1 आइसोलशन बेड बढ़ाए जा रहे हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment