नई दिल्ली से कल 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें, जानें स्टेशन पर क्या हैं तैयारियां

admin

May 11, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

नई दिल्ली से कल 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें, जानें स्टेशन पर क्या हैं तैयारियां

Published on: May 11, 2020
---Advertisement---

नई दिल्ली से कल 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें, जानें स्टेशन पर क्या हैं तैयारियां

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 12 मई को 15 शहरों के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसके लिए 11 मई शाम 4 बजे से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही ट्रेन में सफर कर पाएंगे.
New Delhi Railway Station (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन-फोटो PTI)
कोरोना लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे (Indian railway) ने रेल सेवा बहाल करने की दिशा में बड़ा फैसला किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 12 मई को 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसके लिए 11 मई शाम 4 बजे से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. बता दें कि ऑनलाइन बुक के बाद ही ट्रेन में सफर कर पाएंगे.
नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों को चलाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं……
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए खास इंतजाम किया गया है. रेलवे स्टेशन के गेट पर पुलिस बैरिकेडिंग की गई है.
15 रुटों पर शुरू हो रही हैं ट्रेनें, यात्रा से पहले जानें ये 5 जरूरी बातें
रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी. रेल यात्रा के लिए काउंटर पर टिकट नहीं मिलेगा.
रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन चलने के एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.
रेलवे स्टेशन में प्रवेश से पहले ही यात्रियों के लिए मास्क लगाना आवश्यक होगा.
रेल यात्रा से पहले यानी स्टेशन पहुंचने पर मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना जरूरी है.
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
सीनियर सिटीजन हों या दिव्यांग, ट्रेनों के किराये में नहीं मिलेगी कोई छूट, जानें कितना होगा किराया
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन में चढ़ना होगा.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इन शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें
भारतीय रेलवे के मुताबिक 12 मई को नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलेंगी. जो नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हु देश में जारी लॉकडाउन की वजह से रेलवे ने 25 मार्च से सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment