पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए योग्य / पात्र व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आगामी 11 सितंबर तक मंगाए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए नामांकन प्रस्ताव के संबंध में दिशा-निर्देश भारत सरकार, नई दिल्ली के वेबसाईट www.padmaawards.gov.in में जानकारी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदण्ड एवं गाइडलाइन के अनुरूप आवेदन प्रस्ताव नियत तिथि तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा किया जा सकता है।