Reported : सलीम कुरैशी (पालघर)

पालघर : पालघर जिले के बिजली ग्रहको का बिजली बिल माफ करने के संदर्भ मे बिजली वितरण कंपनी के अधिक्षक अभियंता को आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा पालघर मे निवेदन दिया गया. इस निवेदन मे सभी घरेलू, दुकानदार और किसानो के ३०० युनिट तक का सारा बिजली बिल को माफ करने तथा बिजली विभाग द्वारा बनाये गये व्हिडीओ में केंद्र सरकार के प्रति गलत प्रचार करने का निषेध व्यक्त किया गया.

निवेदन देते समय भारतीय जनता पार्टी पालघर जिला के महासचिव संतोष जनाठे, उपाध्यक्ष सुजित पाटील, पालघर नगर परिषद आरोग्य सभापती लक्ष्मीदेवी हजारी, जिल्हा सचिव अशोक अंबुरे, पालघर शहर अध्यक्ष तेजराजसिंह हजारी, पालघर मंडल के पदाधिकारी निमेश शुक्ला, शिरीष संखे, अभय दारूवाले, चंदा दुबे, सभी नगरसेविका अलका राजपूत, गीता संखे, मोना मिश्रा, नगरसेवक अरुण माने, विजय पाटील, संतोष गिंबल, भरत काळे, अर्चना पाटील, सत्यम शर्मा, कमलेश वारिया, मुन्ना मिश्रा उपस्थित थे.